राजनंदगांव, । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज श्री अटल बिहारी बाजपेई स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में लगाई गई ऑक्सीजन सेंटर लाइन सप्लाई सिस्टम में मैनीफोल्ड पैनल में आई खराबी को ठीक करने के संदर्भ में राजनांदगांव के जिलाधीश टोपेश्वर वर्मा से फोन पर बातचीत की,एवं कहा कि उक्त ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम के पैनल में आई खराबी जल्द से जल्द सुधार करवा ले, अन्यथा कहीं ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा आने पर मरीजों के लिए वह परेशानी का कारण न बन जाए या अचानक कोई बड़ी घटना न हो जाए ,डॉ सिंह ने यह भी कहा कि उक्त सिस्टम वारंटी परेड में है इसलिए तत्काल ही संबंधित पक्ष को सुधार कार्य के लिए बुलाना चाहिए तो जिलाधीश महोदय ने बताया कि कल दिल्ली से कंपनी का प्रतिनिधि इसे ठीक करने के लिए आने वाला है, विदित हो कि डॉ रमन सिंह करोना कॉल के इस समय में सभी की चिंता करते रहते हैं। और समय-समय पर प्रत्येक गांव के युवा,समाज सेवक, करोना योद्धा से फोन पर बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य भी करते हैं एवं किसी भी समस्या के निदान के लिए अपनी ओर से पहल करके समस्या का निदान भी करते है।
आज ही डॉ रमन सिंह ने सिंधु कोविड सेंटर के रूपचन्द भीमनानी से फोन पर बातचीत कर सेंटर में मरीजो की स्थिति को जाना, और सकरात्मक समाचार मिलने पर बधाई भी दी, मॉडर्न कॉलेज सोमनी में संचालित संस्कार कोविड सेंटर में सेवा करने वाले राजा माखीजा एवं सागर चितलांगिया से फोन पर बातचीत कर हाल जाना और आ रही परेशानियों के बारे में पूछताछ भी की, इसी तरह कृषि महाविद्यालय कोविड सेंटर, सुरगी में सेवा करने वाले बल्लू राम देवांगन एवं आनंद साहू सरपंच से डॉ रमन सिंह ने फोन पर बातचीत की और सुरगी में बढ़ते संक्रमण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात भी की।