कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत बुधवारी बाजार स्थित एक माेबाइल दुकान के पीछे की ओर दीवार में सेंध मारकर 80 हजार के सामान की चाेरी कर लिए। पुलिस जांच में जुट गई है। सीएसईबी चाैकी अंतर्गत बुधवारी बाजार स्थित काम्पलेक्स में कनिष्ठ माेबाइल पाइंट रिपेयरिंग शाॅप लाॅकडाउन के कारण दुकान बंद थी। शुक्रवार सुबह लाेगाें ने दुकान के पीछे दीवार टूटी देखी। बालकाे निवासी दुकान संचालक बसंत कुर्रे काे माेबाइल पर इसकी जानकारी दी। साथ ही सीएसईबी पुलिस काे भी सूचित किया।
बसंत के साथ पुलिस भी पहुंची। दुकान खाेलकर देखने पर वहां माेबाइल, चार्जर समेत रिपेयरिंग के लिए दिए गए माेबाइल काे पार कर दिया था। इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई गई। पुलिस का खाेजी डाॅग भी माैके पर लाया गया, जाे थाेड़ी दूर जैन चाैक के पास पहुंचकर रुक गया।
बुधवारी बाजार काम्पलेक्स में जिस दुकान में चाेरी हुई वह मुख्य मार्ग के किनारे है। वहीं चंद कदम की दूरी पर पुलिस का काेविड चेकिंग पाइंट है। हालांकि देर रात वहां पुलिस कर्मी तैनात नहीं रहते, लेकिन लाॅकडाउन की वजह से पुलिस की पेट्राेलिंग हाेते रहती है।