Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने किया महारानी अस्पताल में शिफ्ट आर्थो, सर्जरी वार्ड का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया महारानी अस्पताल में शिफ्ट आर्थो, सर्जरी वार्ड का निरीक्षण

11
0

जगदलपुर । कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज महारानी अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और मरीजों का हालचाल जाना। दरअसल कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में समर्पित कोविड अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा मेडिकल अस्पताल की कुछ सेवाओं को महारानी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जिनमें सर्जरी, अस्थि, नेत्ररोग, नाक,कान और गला रोग शामिल हैं। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से शिफ्ट किये जाने के बाद महारानी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ने सर्जरी और अस्थि रोग के मरीजों से मुलाकात की और हालचाल जाना।  नई व्यवस्था के संबंध में भी उन्होंने मरीजों से बातचीत की। कलेक्टर श्री बंसल ने अच्छी सुविधा तैयार करने के लिए सिविल सर्जन की सराहना किए। साथ ही सिटी स्कैन की सुविधा का मरीजों को कम शुल्क में भी सुविधा देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल, सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, सिविल सर्जन डॉ. प्रसाद, मेडिकल अस्पताल अधीक्षक डॉ. आजाद, डॉक्टर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here