Home छत्तीसगढ़ भाजपा की आपत्ति गरीब विरोधी चरित्र – सुशील आनंद

भाजपा की आपत्ति गरीब विरोधी चरित्र – सुशील आनंद

25
0

रायपुर। 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगो के वेक्सिनेशन में अन्त्योदय कार्ड धारियों को प्राथमिकता दिए जाने के मुख्यमंत्री भपेश बघेल के निर्णय का भाजपा द्वारा विरोध किये जाने को कांग्रेस ने भाजपा का गरीब विरोधी चरित्र बताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को मुफ़्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की ।राज्य ने 1 मई से वृहद पैमाने से टीकाकरण करने की तैयारी भी कर रखी थी ।इस हेतु राज्य सरकार ने दोनों वैक्सीन निर्माता कम्पनियों सीरम और भारत बायोटेक को 25 -25 हजार कुल 50 हजार टीको का ऑर्डर भी दिया है ।वैक्सीन कम्पनियों ने सिर्फ 3 लाख टीके छत्तीसगढ़ को देने पर सहमति जताई उसमें भी सिर्फ सवालाख डोज टीके ही आये है।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार से भी राज्य को उसकी जरूरत और मांग के अनुरूप टीके दिलवाने के अनुरोध किया लेकिन कोई सहयोग नही मिला।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले सवा करोड़ से अधिक लोगो को वैक्सीन लगनी है ।जब राज्य को उसके मांग के अनुरूप टीके नही मिल रहे तब ऐसे में व्यवस्था बनाने के लिए टीके लगाने में प्राथमिकता तय करना जरूरी है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राथमिकता तय करते हुये पहले अन्त्योदय कार्ड धारियों को टीके लगवाने का संवेदन शील और मानवीय निर्णय लिया है। लोककल्याणकारी राज्य में राजकीय संसाधनों पर पहला हक उस राज्यो के गरीबो का होता है।भारतीय जनता पार्टी के नेता गरीबो को पहले टीका लगाने में आपत्ति व्यक्त कर अमानवीय आचरण प्रस्तुत कर रहे यह भाजपा की स्तरहीन राजनीति है।आर्थिक रूप से सक्षम लोग निजी अस्पतालों में 600 और 1200 रु दे कर भी वैक्सीन लगवा सकते। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारी गरीबो को पहले टीका लगाए जाने को टीके में आरक्षण बताया जाना तथा उसे जाति से जोड़ कर प्रस्तुत करना भाजपा की गंदी राजनीति है ।यह विशुद्ध रूप से व्यवस्था बनाने प्राथमिकता तय की गई है

इसमे कोई भेदभाव वाली बात नही है जैसे ही वैक्सीन निर्माता कम्पनियां राज्य को टीके की पूरी सप्लाई शुरू कर देगी राज्य के हर नागरिक को मुफ्त टीके लगाए जाएंगे ।छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में एक दिन में 3 लाख से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाया गया है ।यदि राज्य को पूरा वैक्सीन मिल गया तो प्रदेश देश मे सबसे पहले अपनी पूरी पात्र आबादी को वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बना लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here