Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 15,902 नए केस, 229 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में 15,902 नए केस, 229 लोगों की मौत

18
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में पिछले सप्ताह से जारी सुधारों पर शनिवार का दिन भारी पड़ गया। प्रदेश में 15,902 नए मरीज मिले। उनकी तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 13,532 ही रही। पिछले चार दिनों में यह पहली बार हुआ कि नए संक्रमितों और ठीक होने वालों की संख्या के बीच इतना बड़ा अंतर रहा हो। इससे पहले 26 अप्रैल को 15,084 नए संक्रमितों की तुलना में 17,341 लोग ठीक हुए थे। 27 अप्रैल को 14,893 संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 16,931 रही। 28 अप्रैल को 15,563 बीमारों की तुलना में 15,506 लोग ही ठीक हुए। 30 अप्रैल को 15,804 नए संक्रमित मिले, लेकिन 16,489 लोगों ने कोरोना को मात देकर हालात सुधरने की उम्मीद जगाई थी। लगातार सुधारों की वजह से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 17 हजार 910 रह गई थी। लेकिन 1 मई को जो आंकड़े आए हैं उनमें एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 21 हजार 99 हो गई है। अप्रैल के पहले-दूसरे सप्ताह में छत्तीसगढ़ के जिलों में लॉकडाउन शुरू हो चुका था। रायपुर जिले में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हुई। उस दिन रात 8 बजे तक प्रदेश में 11,447 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। वहीं 2,305 लोग ठीक हुए थे और 63 लोगों की मौत हुई थी। तब एक्टिव मरीजों की संख्या 76,838 थी। लेकिन लॉकडाउन के 20-22 दिनों में रोज मिल रहे नए मरीजों का रोजाना का औसत 15,000 पहुंच चुका है। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 21 हजार 99 हो चुकी है। यह लॉकडाउन के पहले दिन के मुकाबले 44,231 ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here