धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहा है, कभी बिजली तार तो कभी डीएस टीवी की चोरी हो रहे हैं। जैसे-जैसे लॉकडाउन की समय सीमा आगे बढ़ती जा रही है। नगर के असमाजिक तत्व भी अब छोटी मोटी चोरी को अंजाम देने लगे हैं। और अपनी जरूरतों को दूसरे की चोरी करके पूरा करने लगे हैं। हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ के ह्दयस्थल बस स्टैंड में बने पालिका काम्प्लेक्स में स्थित दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ कार्यालय की जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने छत में चढ़कर डिश छतरी का एलएमबी उड़ा लिया। इससे पूर्व भी बस स्टैंड के असमाजिक तत्वों द्वारा डिक्स वायर तथा बिजली तार की चोरी करने की खबरें आई थी किन्तु छोटे-मोटे समानों की चोरी होना आम बात समझकर इसकी शिकायत बाजी नहीं की जाती थी। किन्तु लगातार इस तरह की घटनायें अब क्रमवार शुरू हो गई है। इसके अलावा शरारती तत्वों द्वारा शाम ढलते देख नगर के पारा मोहल्ला में धारा 144 का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिससे मौका पाते ही इस तरह के लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लॉक डाउन होने के कारण बस स्टैंड पूरी तरह सून सान रहता है और चोर इसकी फायदा उठाने लग गये हैं क्योंकि बस स्टैण्ड में इन दिनों पुलिस गश्ती भी नहीं हो रहा है। जिसका भरपुर फायदा उठाना शुरू कर दिया है चोरों ने।