Home समाचार धरमजयगढ़ में कोरोना का कहर जारी, फिर, मिले 148 पॉजिटीव, नगरीय क्षेत्र...

धरमजयगढ़ में कोरोना का कहर जारी, फिर, मिले 148 पॉजिटीव, नगरीय क्षेत्र में 28 कोरोना पॉजिटीव मरीज

22
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना को लेकर फिर एक बार भयावह स्थिति बनी हुई है। रायगढ़ जिले में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। और बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जहां जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में धारा 144 के साथ लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। तो वहीं इस संक्रमण को रोकने धरमजयगढ़ पुलिस भी चेकिंग अभियान चला रही है। इसके बाद भी कोरोना का मरीज मिलने का नाम नहीं ले रहा है हर रोज 100 के आसपास मरीज मिल रहे है। ग्रामीण क्षेत्र में तो कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो गये हैं ऐसा लगता है कि हर घर में कोरोना अपना घर बना लिया है। जिसके चलते कोरोना जांच के दौरान बहुत अधिक मात्रा में मरीज मिल रहे हैं 1 मई को रूपूंगा गांव में 50 लोगों का कोरोना जांच में 34 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटीव आया है। स्थानीय प्रशासन क्षेत्रवासियों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना के आकड़े को कम करने के लिए प्रशासन का साथ दे और कोरोना गाइड लाईन का पालन करें। धरमजयगढ़ में 1 मई को 148 कोरोना मरीज मिले हैं, नगरीय क्षेत्र में भी कोरोना संख्या लगातार बढ़ रहे हैं 1 मई को नगरीय क्षेत्र में 28 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। सबसे अधिक मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मिल रहे है। रूपूंगा 34, कापू 19, सिसरिंगा 7, कटाईपाली सी 5, साजापाली, समनिया 4-4, बनहर,चुल्हाखोल, कण्डराजा, लोटान 3-3, बोजिया, भंडारीमुड़ा, ओंगना, एडू, सुपकालो सोनपुर 2-2, बंगरसूता, बसंतपुर, छाल, नावापारा, कपियाभौना, नरकालो, सगारपुर, बैरागी, चन्द्रशेखरपुर, खलबोरा, लक्ष्मीनगर, अमृतपुर, कमराई, कमोसिनडांड, नागदरहा, विजयनगर, मडवाताल, बंधनपुर, पुटूकछार, पुरूंगा, जलडेगा, समनिया, मेडरमार 1-1 पॉजिटीव मरीज मिले हैं। कोरोना और बेकाबू न हो इसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाईन का पालन करें। घर पर रहे सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here