जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे रायगढ़ जिले में तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है। पहले चरण में सम्पूर्ण लॉक किया गया था। लेकिन दूसरे चरण में सब्जी फल को होम डिलीवरी समयानुसार करने की अनुमति दी गई है। वहीं किराना दुकानदारों को भी होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई है।धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के चिन्हांकित किराना दुकानों को होम डिलीवरी करने की अनुमति दिया गया है। जिस पर किराना व्यवसायी सामग्री निकालने के लिए अपना दुकान खोल रहे थे। लेकिन धरमजयगढ़ पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में किराना व्यवसायियों को फटकार लगाई है।जिस पर सभी किराना दुकानदारों ने अब किसी प्रकार की होम डिलीवरी नहीं करने का निर्णय लिया है। और आज से दुकान बंद कर दिए हैं।