Home छत्तीसगढ़ नगर निगम का निशुल्क टीकाकरण अभियान से लोगों को मिल रहा लाभ

नगर निगम का निशुल्क टीकाकरण अभियान से लोगों को मिल रहा लाभ

23
0

बिलासपुर । नगर निगम बिलासपुर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण निशुल्क शिविर स्विमिंग पूल मुंगेली मात्रा में निरंतर चेट्री चंद्र से 12 अप्रैल से जो शुरू हुआ है अभी तक निरंतर चलते आ रहा है मुंगेली नाका के आसपास के लोगों के लिए 27 खोली अर्चना बिहार विकास नगर सतनामी मोहल्ला पठान मोहल्ला यादव बाड़ा हरि बाबा रामकली बाड़ा पिलोसा कॉलोनी आदि लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण का आयोजित किया गया था ताकि आस पास के लोग इसका लाभ ले सके और उन्हें दूर ना जाना पड़े हिंदू जन जागरण समिति की मांग पर महापौर रामचरण यादव जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला पार्षद भास्कर यादव भारत कश्यप विजय यादव जन जागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी सिंधी समाज के अध्यक्ष हरीश बागवानी महेंद्र हिंदूजा मोहन बाजार मनीष गुरबाणी टेकचंद वाधवानी हेमराज मोटवानी मनोज राज रशीद भाई बिल्ली खान आदि का सराहनीय प्रयास रहा है।

हरिकिशन ने बताया कि यहां पर भीड़ भी बहुत कम होती है और आसपास पेड़ पौधे ऑक्सीजन की हरी-भरी व्यवस्था है जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगाया है। यहां आकर लगवा सकते हैं अभी यह व्यवस्था 45 वर्ष के ऊपर वालों के लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here