Home छत्तीसगढ़ पुलिसिया चालानी कार्यवाही से त्रस्त शनिचरी के व्यापारियों ने विधायक से लगाई...

पुलिसिया चालानी कार्यवाही से त्रस्त शनिचरी के व्यापारियों ने विधायक से लगाई गुहार

24
0

बिलासपुर । आज शनीचरी के व्यापारी नगर विधायक शैलेष पाण्डेय से पुलिस की चालान कार्यवाही की शिकायत करने पहुंचे। थाना प्रभारी श्रीमती सिदार द्वारा शनीचरी के व्यापारियों के उपर चालान की कार्यवाही की गई थी। जिसको लेकर नाराज व्यापारी विधायक से शिकायत करने पहुचे और बताया कि जब वे जनता को राशन दे रहे थे तो उस वक़्त उनके दुकान मे भीड हो गयी थी और सोशल दूरी का पालन नही हो पाया। इस पर पुलिस ने व्यापारी के उपर कार्यवाही कर दिया नाराज व्यापारी कह रहे थे कि इसमे उनकी कोई गलती नही थी। पब्लिक ही भीड लगा लेती है और कोई व्यवस्था भी नही थी जबकि वे टोकन से कार्य करते है। व्यापारियों ने पुलिस के दुव्र्यवहार की भी शिकायत किया।

विधायक ने किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से चर्चा

विधायक श्री पाण्डेय ने सभी व्यापारियों की शिकायत सुनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को फ़ोन किया और बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी भी व्यापारी को बेवजह परेशान नही करने का भी निर्देश दिया ।

नगर विधायक की जनता से अपील

विधायक श्री पाण्डेय ने बिलासपुर की जनता से भी अपील किया है कि वे भी राशन दुकानो में राशन सामान लेते समय अनावश्यक भीड नही लगाये और अपनी सुरक्षा और कोरोना नियमो का पालन करे ताकि सभी सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here