बिलासपुर । जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है तो वहीं स्वास्थ्य सेवाओं में भी कमी खुलकर दिखने लगी है इस वजह से कोरोना से संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी जा रही है.. वर्तमान समय की बात करें तो कब 20,000 से अधिक कोरोना संक्रमित इस वक्त जिले में होम आइसोलेशन में अपना इलाज कर रहे हैं.. होम आइसोलेशन में बेहतर इलाज हो इसलिए बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने आज जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन में आइसोलेशन ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया.. प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी समेत सभी ब्लॉकों के स्वास्थ्य अधिकारी और बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.. कलेक्टर ने सभी की क्लास लेते हुए ओम आइसोलेशन में इलाज कर रहे मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के टिप्स भी दिए.. इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि.. होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे लोगों को दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए.. इसके अलावा ऑक्सीजन रेट नापने का सही तरीका भी लोगों को बताया जाए ताकि किसी प्रकार का पैनिक न फैले.. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव आने वाले लोगों को किस तरह से दिनचर्या रखनी चाहिए और किन किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए यह भी कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों ने विस्तृत रूप से कर्मचारियों को समझाया.. एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने खुलकर कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों से सवाल है कि इस दौरान सभी उनका जवाब देते भी नजर आएं..