Home समाचार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना ने मचाया कोहराम, धरमजयगढ़ं मिले 91 कोरोना मरीज,...

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना ने मचाया कोहराम, धरमजयगढ़ं मिले 91 कोरोना मरीज, अपने और अपने परिवार को बचाने कि लिए घर में रहे सुरक्षित रहे

18
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
जिला प्रशासन ने रायगढ़ जिले को 14 अप्रैल से 6 मई तक लॉक डाउन किया गया है ताकि किसी हाल में कोरोना का चैन को तोड़ा जा सके, कोरोना के चैन को तोडऩे के लिए पुलिस प्रशासन भी, खूब मेहनत कर रहे हैं लॉक डाउन में बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना भी लगा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग बे वजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। रायगढ़ जिले में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रखा है 30 अप्रैल को जिले में 879 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। धरमजयगढ़ क्षेत्र के कई गांव हॉट स्पॉट बन गये हैं। लेकिन इसके बाद भी लोगबाग कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग सुरक्षित रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना गाइड लाईन का पालन करने और अधिक से अधिक लोगों को कोरोना जांच करने की अपनी कर रहे हैं ताकि मरीज गंभीर होने से पहले इलाज हो सके। 30 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना मरीजों के लिस्ट देखने से ऐसा लगता है कि धरमजयगढ़ वासियों के लिए स्थिति खतरनाक होते जा रहे हैं, लिस्ट में 81 लोगों का एंटीजन कीट एवं 9 लोगों का आरटीपीसीआर जांच में कुल 91 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पाया गया है। आज फिर धरमजयगढ़ नगरीय क्षेत्र में 13 कोरोना मरीज मिले हैं, कापू 13, पोटिया, गेरसा 9-9, नवागांव 7, छाल, विजयनगर, बायसी 4-4, नावापारा 3,पोड़ीछाल, इंचपारा 2-2, अलोला, चल्हा, बोजिया, रतनपुर, सोनपुर, कुड़ेकेला, बांधापाली, चन्द्रशेखरपुर, तरेकेला, जुनवानी, सिसरिंगा, एडू, जगरगा,परसा, कुम्हीचुआं, सलका, कण्डराजा 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं। क्षेत्र के गांव-गांव में जिस कदर कोरोना पांव पसर रखा है इससे तो लगता है कोरोना और अधिक तांडव मचायेगा, कोरोना और तांडव न मचा सके इसलिए कोरोना गाईड लाईन का सही तरीके से पालन करें। मास्क लगाये, हाथ बार-बार धोये, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखे, अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें, घर में रहे सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here