राजनांदगांव । कोरोना वायरस के बढते चरण को देखते हुये राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन लगाया गया है। जिसके कारण रोजी मजदूरी बंद होने पर गरीब परिवारों को रोटी रोजी की समस्या के साथ- साथ थोक एवं चिल्हर व्यापारियों को व्यवसाय करने मंे भी परेशानी हो रहीे है। जिसके निराकरण के लिये व्यपारियों की मांग पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं एस.डी.एम. मुकेश रावटे की उपस्थिति मे नगर निगम के टाउन हॉल सभागृह में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये व्यापारियों की बैठक आहुत की गयी।
बैठक में व्यापारियों ने लाकडाउन के दौरान छुट देने के संबंध मंे आपनी बाते रखी एवं व्यवासाय बंद होने से हो रही परेशानी के संबंध मे निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी एवं एस.डी.एम. रोहित रावटे को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सब्जी व्यवसायियों को व्यवसाय के लिये जो समय में छुट दी जा रही हैै उसी प्रकार की छुट अन्य व्यवसाय करने के लिये भी दिया जाये। उन्होंने कहा प्रशासन एंव निगम की टीम द्वारा दुकाने बंद करने की कार्यवाही करते हुये अर्थदण्ड भी वसूला जाता है। इसे बजाये समझाईस दिया जाये एवं अपालन की स्थिति में उनपर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जावे।
बैठक में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी, सभी व्यापारी बंधुओं से कहा कि कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुये प्रशासन द्वारा नियंत्रण के लिये लॉक डाउन लगाया गया है। इसका आप पालन करते हुये सहयोग प्रदान करे। आगे स्थिति अनुसार आप लोगो की बातो पर विचार विमर्श किया जायेगा।
एस.डी.एम. श्री रावटे ने कहा कि पूर्व में 4 बजे तक व्यवसाय करने की छुट प्रदान की गयी थी, किन्तु भीड-भाड को देखते हुये एवं कोरोना के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुये लॉक डान लगाया गया है। अतः आप सभी लॉक डान में सहयोग करे।
आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी उपस्थितजनों से मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने एवं लोगों को भी मास्क का उपयोग करने प्रेरित करने की अपील की। बैठक में कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी सहित चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी, थोक एवं चिल्हर व्यापारी संघ, फल एवं सब्जी के थोक एवं चिल्हर विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।