नई दिल्ली । मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बायोबबल (जैव सुरक्षा घेरे) में पूरी तरह से सुरक्षित अनुभव कर रहे हैं और उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं लग रहा। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा ने आईपीएल बायो बबल को असुरक्षित करार देते हुए कहा था कि आईपीएल का यह 14 वां सत्र भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाना चाहिये था। इसके बाद जंपा सहित कुछ अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश लौट गये थे।
वहीं डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा , हम अपने डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं, इसके साथ ही हम अपने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में पूरी तरह से ठीक हैं। हम काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सभी चीजें हमें आसान लग रही हैं। उन्होंने कहा कि हम फिर भी सावधानी रखते हैं। बायो बबल में मैच खेलने और अभ्यास में कोई परेशानी नहीं आ रही है। डिकॉक ने कहा कि चेन्नई की पिच पर संघर्ष करने के बाद कोटला के मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी आसान था। उन्होंने कहा, बेशक यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान था। जीत दर्ज करके हम उत्साहित हैं।