Home खेल ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए बेहतर फिनिशिंग की जरुरत : हार्दिक

ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए बेहतर फिनिशिंग की जरुरत : हार्दिक

19
0

बेंगलुरू । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय टीम को ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए फिनिशिंग में सुधार के साथ ही आपस में अच्छा तालमेल बनाने पर ध्यान देना होगा। हार्दिक ने कहा, मुझे लगता है कि हमें अपनी फिनिशिंग पर काम करने की जरूरत है। हमें इसके साथ ही विरोधी टीमों  के ‘डी’ में बनाए अवसरों का लाभ उठाने की जरूरत है। हम अपने समन्वय पर भी काम कर सकते हैं जिससे हमें विरोधी टीमों के खिलाफ मैच में नियंत्रण बनाने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हम हर दिन के साथ ही सुधार करना चाहते हैं और अपने लक्ष्यों पर बरकरार रहते हुए इस लय को जारी रखना चाहते हैं। एक साल के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने दो चरण की एफआईएच प्रो लीग के पहले मैच में मेजबान अर्जेन्टीना को पहले मैच में पेनल्टी शूट आउट में हराया और फिर दूसरे मैच में 3-0 से जीत दर्ज की।

हार्दिक ने अर्जेन्टीना और यूरोप के हाल के दौरों में सफलता का श्रेय शिविर के दौरान कड़ी ट्रेनिंग को दिया। उन्होंने कहा कि अर्जेन्टीना और यूरोप दौरे की सफलता कड़ी ट्रेनिंग का परिणाम जो हम शिविर में एक साल से कर रहे हैं। जुलाई में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी के हिस्से के तौर पर अर्जेन्टीना के खिलाफ हुए अभ्यास मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here