नई दिल्ली । राजस्थान रायल्स के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरुरी था। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाबाद 70 रनों की की जीत में अहम भूमिका रही। रोहित ने कहा कि इस मैच में हमारी टीम ने एक इकाई के तौर पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने मैच में सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया। पहली गेंद से अंत तक टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। खिलाडिय़ों ने अपनी ओर से जिम्मेदारी लेते हुए काम किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने सकारात्मक रुख अपनाया जिसका हमें लाभ मिला। रोहित ने गेंदबाजी के भी अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की है।
रोहित ने इसके साथ ही डिकॉक की तारीफ करते हुए कहा कि हमें पता था कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। वहीं दूसरी ओर हार से निराश सैमसन ने कहा कि उनकी टीम इस मैच में 20 से 25 रन कम बनाने के कारण हारी। बनाए। टीम ने अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठाया जिससे मैच हमारे हाथ से निकल गया। साथ ही माना कि मुम्बई का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर रहा जिससे उनके बल्लेबाज रन नहीं बना पाये। सैमसन ने हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को ठीक करार दिया है।