अहमदाबाद | गुजरात में गुरुवार को कोरोना के 14327 नए केस सामने आए और 180 मरीजों की मौत हो गई| जबकि 9544 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया| राज्य में अब तक 408368 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं| राज्य में रिकवरी रेट 73.82 प्रतिशत है| राज्य में 180 और मौतों के साथ राज्य में कोरोना का मृतांक 7010 हो गया है| राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 137794 है, जिसमें 137222 स्टेबल हैं और 572 वेन्टीलेटर पर हैं| अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 5258, सूरत कॉर्पोरेशन में 1836, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 639, राजकोट कॉर्पोरेशन में 607, मेहसाणा में 511, जामनगर कॉर्पोरेशन में 386, सूरत में 356,जामनगर कॉर्पोरेशन में 386, सूरत में 356, भावनगर कॉर्पोरेशन में 242, पाटन में 241, बनासकांठा में 231, दाहोद में 227, सुरेन्द्रनगर में 227, वडोदरा में 221, भावनगर में 202, कच्छ में 186, भरुच में 185, गांधीनगर में 178, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 171, खेडा में 169, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 163, अमरेली में 146, जूनागढ़ में 130, वलसाड में 130, नवसारी में 128, आणंद में 125, गिर सोमनाथ में 119, पंचमहल में 116, तापी में 115, महीसागर में 105, अरवल्ली में 93, छोटाउदेपुर में 92, मोरबी में 87, साबरकांठा में 82, नर्मदा में 73, अहमदाबाद में 61, देवभूमि द्वारका में 47, पोरबंदर में 42, बोटाद में 35, राजकोट में 29 और डांग में 21 समेत राज्यभर में 180 नए कोरोना पॉजिटिव केस पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं|