कोरबा कोविड ड्यूटी निभा रहे कर्मियों द्वारा बिना परीक्षण एक युवक को कोरोना संक्रमित बता कर उसके घर के मुख्य द्वार पर होम आइसोलेटेड संबंधी स्टीकर चस्पा कर दिया गया। इससे हड़बड़ाए युवक ने तुरंत जांच कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आया।
यह मामला पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (सिंघिया) में सामने आया है जहां प्रकाश दास 27 वर्ष पिता चरणदास एवं उसका 12 सदस्यी्य परिवार निवासरत है। 27 अप्रैल को कोरबी पंचायत की सचिव मेहरून निशा एवं प्राथमिक शाला कोरबी के शिक्षक ने प्रकाश महंत के घर पहुंच कर उसे कोरोना संक्रमित होना बताया और होम आइसोलेशन का एक नोटिस चस्पा कर चले गए। बिना जांच पॉजीटिव मिलने से प्रकाश व उसके परिजन घबरा गए।
प्रकाश तुरंत महोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा और कोविड परीक्षण कराया जहां चिकित्सक ने रिपोर्ट निगेटिव होना बताया तब जाकर युवक एवं उसके परिवार ने राहत की सांस ली। इस तरह के लापरवाही पूर्ण कार्य की उक्त क्षेत्र में चर्चा व नाराजगी भी है।