कोरबा छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ कोरबा के कार्यकारी अध्यक्ष बाल गोविंद जायसवाल के नेतृत्व में कलेक्टर द्वारा करतला विकासखंड के कोविड संक्रमण से बचाव व राहत के कार्यो का निरीक्षण के दौरान कार्य मे अनुपस्थिति पाये जाने के आधार पर तीन छात्रावास अधीक्षकों के एक एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिया था इस संबंध मे छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ के कोरबा अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कि जो छात्रावास अधीक्षक छुट्टी पर था उनकी डयूटी आदेश सहायक आयुक्त कार्यालय से जारी की गई यह विभाग की लापरवाही तथा अपने मैदानी अमला के साथ भेदभाव पूर्वक कार्य शैली का परिचायक बताते हुए छात्रावास अधीक्षकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार होना बताया। विभाग द्वारा छात्रावास अधीक्षकों के सुविधाओं व सुरक्षा के कोई उपाय न करते हुए उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया गया है कोरंटाइन सेंटरों तथा आईसोलेशन सेंटरों मे लगातार ड्यूटी करने से उनके संक्रमण का खतरा बढ़ गया है पूर्व मे ही 8-10 अधीक्षक संक्रमित हो चुके है तथा उनके संपर्क में कई अधीक्षक रहे है।अध्यक्ष बाल गोविंद जायसवाल ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भविष्य में मे छात्रावास अधीक्षकों के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों को न करने की स्थिति में संपूर्ण कार्य के बहिष्कार करने की चेतावनी दी है तथा सभी छात्रावास अधीक्षक अध्यक्ष के चेतावनी का स्वागत किया है तथा उनके साथ होने की बात कही है अब देखने वाली बात होगी की छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ के मांगो को प्रशासन कितना अमल मे लाता है या छात्रावास अधीक्षकों को आंदोलन की राह पकड़नी होगी।