Home देश मुख्यमंत्री जींद अस्पताल पहुंचे, परिजन बोले-आपके आने से व्यवस्था बिगड़ी

मुख्यमंत्री जींद अस्पताल पहुंचे, परिजन बोले-आपके आने से व्यवस्था बिगड़ी

29
0

जींद । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को औचक दौरे पर जींद पहुंचे। पहले उन्होंने जींद के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की मीटिंग ली। सीएम के कार्यक्रम को बहुत ही लो प्रोफाइल रखा गया है। बैठक के बाद वे जींद सामान्य अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, सीएम का यह दौरा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हालात जानने के लिए है। वहीं सीएम जब सामान्य अस्पताल पहुंचे तो वहां लोगों ने उनसे शिकायत की कि आपके आने से व्यवस्था बिगड़ गई। हम सुबह से अपने मरीजों को पानी तक नहीं पहुंचा पाए हैं। लोगों ने पुलिस पर मरीजों को अन्दर जाने से रोकने के भी आरोप लगाए। प्रदेश में रेमडेसिविर और टोसिलाइजुमाब इंजेक्शन के अंधाधुंध प्रयोग को कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि इन दोनों दवाओं की आपूर्ति केवल अस्पतालों या चिकित्सा संस्थानों के उपयोग के लिए ही की जाए। इसके अतिरिक्त, इस दवा की बिक्री केवल चिकित्सा विशेषज्ञों के सलाह पर ही करने भी निर्देश दिए गए हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के लिए आपातकालीन और चिकित्सा आवश्यकताओं को मद्देनजर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के उपचार के लिए ही रेमडेसिविर वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here