Home देश यूपी पंचायत चुनाव चौथे व अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान...

यूपी पंचायत चुनाव चौथे व अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान जारी

23
0

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। इन जिलों में हैं मतदान- मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र सीतापुर के एलिया ब्लाक स्थित हथूरी ग्राम सभा में मतदान नहीं शुरू हो सका है। मतदाता सूची में वोट कटने को लेकर लोग नाराज हैं। ऐसे में गांव के पोलिंग बूथ पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। एसपी आरपी सिंह का कहना है कि शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम हैं। गांव के लोग मतदाता सूची में नाम कटने से नाराज हैं। आरओ और एआरओ मौके पर पहुंच चुके हैं। समस्या को निस्तारित कराने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here