Home मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में व्यापक सेनेटाइजेशन कार्य निरंतर जारी

23
0

भोपाल ।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के लिए नगर निगम, भोपाल द्वारा संपूर्ण शहर के रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, कार्यालयों, संस्थानों आदि में 20 से अधिक बडी ट्रिपर, एंटी फागिंग मशीनों एवं टेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स तथा जोन स्तर पर बड़ी संख्या में हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन की कार्यवाही व्यापक पैमाने पर निरंतर की जा रही है। 

नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए शहर के प्रमुख रहवासी क्षेत्रों/कालोनियों, बाजारों, कार्यालयों एवं संस्थानों में सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम भोपाल द्वारा 20 से अधिक बडी ट्रिपर, एंटी फागिंग मशीनों एवं टेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स तथा जोन स्तर पर बड़ी संख्या में हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से मंगलवार को 74 बंगला, 45 बंगला, चार इमली, श्यामला हिल्स, जज कालोनी, दूरदर्शन कालोनी, मानव संग्रहालय, होटल जहानुमा, होटल अशोका, नादिर कालोनी, अहाता रूस्तम खा, गांधी भवन, प्रोफेसर कालोनी, खुशबू अपार्टमेंट, सहयाद्री परिसर, सरस्वती नगर, गायत्री नगर, त्रिवेणी अपार्टमेंट, सुनेहरी बाग, अरेरा हिल्स, अरेरा कालोनी, होशंगाबाद रोड, निखिल नेसले, एमाराल्ड पार्क सिटी, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, वैशाली नगर, कमला नगर, गंगा नगर, राजीव नगर, पी.एण्ड.टी. चौराहा, नया बसेरा, वंदे मातरम चौराहा, नीलबड, रातीबड, सूरज नगर, शबरी नगर, प्रेमपुरा, भदभदा चौराहा, 23वी बटालियन, सी.एस.डी. कालोनी, डिपो चौराहा, इन्द्रपुरी, प्रेस कालोनी, गुप्ता कालोनी, शिव नगर नया एवं पराना, अलकापुरी, गणेश मंदिर कालोनी, शक्ति नगर, न्यू मीनाल, ओल्ड मीनाल, गीत मंगल फेस-5, छत्रपति नगर, इण्डस कालोनी, हरिगंगा नगर, अम्बेड़कर नगर, डी.के.हनि होम्स, सौरभ नगर इत्यादि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्रों सहित हमीदिया अस्पताल, कर्मचारी बीमा हॉस्पिटल, टी.टी. नगर थाना, कमला नगर थाना, पुलिस साईबर सेल मुख्यालय, जी.पी.ओ. रॉयल मार्केट, राजस्व राहत भवन अरेरा हिल्स,  भदभदा विश्रामघाट, सुभाष नगर विश्रामघाट, झदा कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में भी एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here