Home मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ने विश्राम घाट-कब्रिस्तान में काम करने वालों को भेंट की...

प्रदेश अध्यक्ष ने विश्राम घाट-कब्रिस्तान में काम करने वालों को भेंट की जीवन बीमा पॉलिसी

28
0

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को राजधानी के विश्राम घाट और कब्रिस्तानों में काम करने वाले श्रमिकों को उनकी जीवन बीमा पॉलिसी भेंट की। विश्राम घाट और कब्रिस्तान में काम करने वाले 50 श्रमिकों के लिए सरोकार संस्था ने 2-2 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराई है और इसकी प्रीमियम भी संस्था की ओर से जमा कराई गई है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश पदाधिकारी भी 24 घंटे पीड़ित मानवता की सेवा में लगे हैं। जरूरतमंदों को दवाएं और भोजन उपलब्ध कराने से लेकर टीकाकरण तक की चिंता पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं। विश्राम घाट ओर कब्रिस्तान में काम करने वालों की चिंता भी भाजपा कर रही है। सरोकार संस्था द्वारा कराया गया 50 श्रमिकों का बीमा भी इन्हीं प्रयासों की कड़ी है।

वहीं, सरोकार संस्था के अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि भोपाल में सुभाष नगर और भदभदा विश्राम घाट व जहांगीराबाद स्थित झदा कब्रिस्तान में कोविड से मरने वालों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यहां लकड़ी जमाने वाले, शवों को उठाकर रखने वाले और कब्र खोदने वाले 50 श्रमिक अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं। सरोकार संस्था ने इन सभी का कुल एक करोड़ रुपए का ग्रूप जीवन बीमा कराया है। इससे सभी श्रमिकों के परिवार को दो लाख की सुरक्षा मिलेगी। इसका प्रीमियम उनकी संस्था ने अदा की है। गौरतलब है कि इसके पूर्व सरोकार संस्था द्वारा आक्सीजन की कमी को देखते हुए 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी कलेक्टर को सौंपे जा चुके हैं और इसी संस्था ने अपनी तरह का पहला ऑक्सिजन बैंक भी बनाया है।

इस अवसर पर भदभदा विश्राम घाट समिति से श्री अरूण चौधरी, ममतेश शर्मा, सुभाष नगर समिति से शोभराज सुखवानी एवं झदा कब्रिस्तान समिति से पूर्व पार्षद रिहान गोल्डन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here