धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
स्थानीय प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी कोरोना मरीजों के आकड़े कम नहीं हो रहे हैं। 26 अप्रैल को रायगढ़ जिले में 1085 कोरोना मरीज मिले हैं और 11 लोगों ने कोरोना से लड़ते हुए जंग हार गये। धरमजयगढ़ का हाल भी ठीक नहीं हैं 26 अप्रैल को 117 कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं धरमजयगढ़ वासियों के लिए अच्छी खबर है कि 26 अप्रैल को कोरोना से किसी की जान नहीं गई है। छुट्टी के दिन होने के कारण 25 अप्रैल को धरमजयगढ़ में 45 कोरोना मिले थे लेकिन सोमवार को क्षेत्र में 117 नये कोरोना मरीज मिलने से एकबार फिर लोगों में कोरोना को लेकर हड़कम मच गया है। 26 अप्रैल को धरमजयगढ़ शहर में 11 कोरोना मरीज मिले हैं तो सबसे अधिक कोरोना कापू में मिले हैं, कोरोना जांच के दौरान 34 नये कोरोना मरीज मिले हैं। गामीण क्षेत्र में अधिक कोरोना मरीज मिलने का कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र में खूब शादी कार्यक्रम चल रहे हैं और लोग खूब शादी में शामिल हो रहे हैं। अधिक लोगों से मिल मिलाप होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तांडव मचा रहा है। स्थानीय प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोराना गाइड लाईन का पालन करें, घर में रहे सुरक्षित रहे। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोरोना गाइड लाईन का पालन नहीं हो रहा है, लोग भीड़ लगा रहे हैं मास्क नहीं लगा रहे हैं, और न ही घर पर रह रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खुल रहे हैं, शादी पार्टी हो रहे हैं ऐसे में कोरोना का चैन कैसे में टूटेगा ये सोचने की बात है। कोरोना से छूटकारा पाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन का पालन करना होगा, दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का पालन करना होगा और अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए घर में रहे सुरक्षित रहे।