Home समाचार आपदा में भी व्यापार का अवसर तलाश रही है मोदी सरकार –...

आपदा में भी व्यापार का अवसर तलाश रही है मोदी सरकार – अमित आनन्द … एक राष्ट्र – एक देश ,एक वैक्सीन – एक दाम की मुहिम सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही एनएसयूआई ,

25
0

धरमजयगढ़जोहार छत्तीसगढ़।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडे ,जिला अध्यक्ष उस्मान बैग एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष आरिफ हुसैन जी के दिशा निर्देश पर धर्मजयगढ़ एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अमित आनंद एवं विधानसभा अध्यक्ष सत्पुरुष महर्षि के नेतृत्व में आज एनएसयूआई द्वारा पूरे रायगढ़ जिले में चलाए जा रही केंद्र सरकार के विरोध में मुहिम एक राष्ट्र एक देश एक वैक्सीन एक दाम को आज धर्मजयगढ़ के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी काफी जोर-शोर से समर्थन दिया है । एवं मोदी सरकार के विरोध में अपना विरोध जताते हुए अपने घर के बाहर आंशिक रूप से धरना देकर उनके नियमों तथा कार्यशैली को पूर्ण रूप से भारत की मासूम जनता का विरोधी बताया है । अमित आनन्द ने कहा कि – मोदी जी आपदा में अवसर तलाशना बंद कीजिए,कोरोना वैक्सीन में भी मुनाफाखोरी और व्यापार करना उचित नही है ,
एक देश मे कोरोना वैक्सीन के अलग अलग दाम समझ से बाहर है । को- वैक्सीन केंद्र को 150 रू., राज्य 600 रू., प्राइवेट अस्पताल में 1200 रू., एक देश एक राष्ट्र, एक वैक्सीन एक दाम, करना होगा करना होगा। आज इस वर्चुअल विरोध प्रदर्शन में रायगढ़ जिले के पूरे कार्यकर्ता धर्मजयगढ़ , सारंगढ़, बरमकेला ,सरिया लैलूंगा सभी जगह के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । धर्मजयगढ़ से मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सत्पुरुष महर्षि एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष अमित आनंद एनएसयूआई ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय पटेल एनएसयूआई जिला संयोजक दीपक इजारदार धनेश्वर साहू विपुल मंडल तीरथ गुप्ता दीपक पटेल आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here