पलीडीह-जोहार छत्तीसगढ़।
नल जल योजना के टंकी से पानी के जगह बह रहा है सरकार का धन बहरहाल देखा जा रहा है पत्थलगांव जनपद पंचायत अंतर्गत कई जगह नल जल योजना कार्य बड़ी तेज़ी से शुरू हुवे और कई जगहों पर योजना अन्तर्गत पानी टंकीपाइप लाइन तैयार भी है कई जगह अभी प्रारंभ भी नहीं हो पाया है जिसमें पतरापाली, पालीडीह का डेस्टिंग कर कंप्लीट बताया जा रहा है लेकिन वहीं लोगों का इस मामले में कहना है नल जल योजना चुकी जल आपूर्ती लोगों को घर घर पानी सुविधा मुहैया कराने के उद्द्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना ये कहीं ठेकेदार अधिकारियों के पैसा कमाने का साधन बन कर ना रह जाए उक्त मामले में देखा जा रहा है ठेकेदार तैयार बता कर अपने जेब तो गरम कर लेंगे और अधिकारी अपना कमीशन पर इन गरीबों का मढ़का का पानी कैसे भरे जिस नल जल योजना में पानी के जगह पैसे बह रहे है जो बड़े बड़े ठेकेदार अधिकारी के घर के प्यास बुझा रही है। विदित हो की पतरापली कई महीनों से टंकी पाइप लाइन तैयार होने के बाद भी आज तक पानी के सप्लाई चालू नहीं और वहीं पालीडीह में भी पाइप आधा अधुरा होने के बाद भी पूरा बताया जा रहा है। और अगर तैयार है तो सप्लाई चालू ना होना शासन-प्रशासन की विडंबना कहा जा सकता है क्योंकि आज करोना गांव में पाव पसार कर तांडव करना शुरू कर दिया है लोग मर रहे है संक्रमण फैलने से भीषण गर्मी पानी के किल्लत से गांव वाले तालाब के पानी में एक साथ नहा रहे है जिससे सम्पर्क में आए लोगों से नहाने पर संक्रमण का खतरा और बड़ जाता है। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी शासन का और संबंधित विभाग का ढीला पोला रवैया निश्चित ही हताश करने वाला है।
अब सवाल ये की इस मामले में समंधित विभाग क्यों संज्ञान नही लेती क्यों आज भीषड़ गर्मी में जब आदमी को पानी के सबसे ज्यादा अवस्कता होती है उस घड़ी में भी तैयार होने के बाद आम लोगों को सरकार के सुविधा पानी जैस मूलभुत सुविधा समय