Home मध्य प्रदेश कोविड मरीजों के लिए तैयार है आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस

कोविड मरीजों के लिए तैयार है आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस

24
0

भोपाल । कोरोना मरीजों के लिए  भोपाल स्टेशन पर आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस तैयार है। इस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 बना रेल के कोचों से 320 पलंगों का अस्पताल बनाया गया है।  भोपाल स्टेशन पर टीटीई नही पीपीई किट पहनकरजीवन रक्षक दल  तैनात है। यहां पर  रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी सेवाएं  देगा । आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। खान पान और चाय पानी का भी प्रबंध रहेगा। इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन कंट्रेसर भी रखे जायेंगे। मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए प्लेटफार्म पर बनाया गया कंट्रोल रूम। डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ 24 घंटे स्टेशन पर तैनात रहेंगे। बिना लक्षण वाले मरीजों को ही आइसोलेशन में रखा जाएगा। उधर प्रदेश में सेना का पहला कोविड सेंटर तैयार हो गया है। सेना के 300 जवानों ने 48 घण्टे में बना दिया 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर भोपाल के रेफ़र मरीज़ों क़ो यहाँ भर्ती करेंगे। इमरजेंसी के लिए ऑक्‍सीजन की भी व्यवस्था की जाएगी। इसको तैयार होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। कोविड सेंटर में मरीज़ों को सरकारी दवा के साथ आयुर्वेदिक इलाज भी मिलेगा, योग कराया जाएगा, भोजन और नाश्ते की व्यवस्था के साथ टेलिविज़न के ज़रिए रामायण और धार्मिक कथाओं का प्रसारण होगा। वहीं नरोन्हा प्रशासन अकादमी के योग केंद्र को  कोविड केयर सेंटर बना ‎दिया गया है।  शाहपुरा में संचालित 300 बेड का कोविड केयर सेंटर जिसमे बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाता है और सुबह – शाम योगा का अभ्यास भी कराया जा रहा है। बेहतर माहौल में मरीजों का ऑक्सीजन लेबल भी मेंटेन है और मानसिक रूप से मजबूती भी मरीजों को मिल रही है। स्वास्थ होकर यह सभी लोग भोपाल के सभी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को अपने अनुभवों को बताएंगे और कोरोना वैरियर्स बनकर भोपाल में सबकी मदद भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here