भोपाल । प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के रिकार्ड 57 हजार 176 सैंपल की जांच की गई। इनमें 13 हजार 590 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 24 फीसद रही। गुरुवार को भी यह दर इसी स्तर पर थी। अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 10,883 मरीज स्वस्थ हुए। बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में 13,107 मरीज मिले थे। इसके बाद बुधवार को मरीजों की संख्या 12,384 रही। गुरुवार को फिर मरीज बढ़ गए। इसकी वजह यह भी है कि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को सात हजार ज्यादा सैंपल जांचे गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जांचे गए सैंपल में 16700 रैपिड एंटीजन वाले थे। कुछ जिलों में टीबी की जांच वाली सीबी नेट मशीन से भी कोरोना की जांच की जा रही है। बता दें कि राज्य सरकार ने हर दिन 40,000 जांच करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि यह लक्ष्य 15 दिन पहले तय किया गया था,अब मरीजों की संख्या पढ़ने के बाद इसे बढ़ाने की जरूरत है। मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक की स्वस्थ होने की दर यानी रिकवरी रेट कम होकर 80 फीसद पर पहुंच गया है। फरवरी में यह दर 96 फीसद थी। शुक्रवार शाम तक की स्थिति में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 88 हजार पर पहुंच गई है। 25 अप्रैल तक यह आंकड़ा एक लाख तक पहुंच सकता है। पिछले साल मार्च से लेकर अब तक जितने मरीज मिले हैं उनमें 80 फीसद स्वस्थ हुए हैं। बाकी अभी संक्रमित हैं। 4,937 मरीजों की मौत भी हो चुकी।