मुरैना । केशव कॉलोनी मुरैना निवासी समाजसेवी श्री कुशल शर्मा समाज के प्रति हमेशा से ही कार्य करते आ रहे है। इस समय कोरोना जैसी महामारी जो कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में संकट पैदा कर रही है। समाजसेवी श्री कुशल शर्मा द्वारा समाज के हित में एक अनूठी पहल शुरू की गई है, जिसमें उनके द्वारा मोहल्ले में ही एक दुकान किराये से लेकर उसमें सब्जी बेचने के लिये रखी गई है। श्री शर्मा ने मीडिया को बताया कि यह सब्जी मैं बिना किसी प्रोफिट के जिस दाम में मैंने सब्जी खरीदी है, उसी दाम पर लोंगे को देने के लिये मैंने रखा है। लोग परेशान न हों। इसके लिये मैंने यह व्यवस्था की है। इसके अलावा जो भी मेरे वार्ड या मेरे वार्ड के आसपास के जितने भी वार्ड है, वहां यदि कोरोना पॉजीटिव कोई मरीज मिलता है तो उसकी सूचना पर मैं अपने लोंगो के द्वारा बिना किसी शुल्क के उसके घर सब्जी भिजवाने का कार्य कर रहा हूं और जो आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर वर्ग के लोग है, उनको मैं अपनी दुकान से निशुल्क सब्जी वितरण कर रहा है। इसके अलावा मैं आगे समाज को जागरूक कर देश के चौथे स्तंभ पत्रकार भाईयों को भी सब्जी नि:शुल्क देने के लिये योजना तैयार कर रहा हूं और शुक्रवार से सभी पत्रकारों भाईयों जो समाज को जागरूक रहे है, जो बगैर किसी तन्ख्वा के लोंगो को कोरोना जैसी महामारी की जानकारी देकर लोंगो को इससे बचा रहे है। उन सबके लिये घर में लगने वाली सब्जी को मैं नि:शुल्क देता रहूंगा। श्री शर्मा ने समाज के अन्य समाजसेवियों से भी अपील की है कि वह भी इस महामारी के संकट में घरों से निकलकर बाहर आवें और समाज के हितों के बीच कार्य करें।