मुरैना । नगर निगम के वार्डो में प्रमुखत: 9 वार्डो में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसमें अधिक मरीज प्रतिदिन टेस्टिंग कराने पर निकल रहें है। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने निगम के इन 9 वार्डो को सख्ती से सील करने के निर्देश दिये है। इन वार्डो में जनमानस के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेन्ट जोन बनाया जाना अतिआवश्यक हो गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 12,16,17,18,33,25,23,38 और 41 वार्डो में प्रतिदिन अधिक मरीज सेम्पलिंग में निकल रहें है। नगर निगम द्वारा बेरिकेट्स क्षेत्र के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में नियत शक्तियों के अधीन अन्य आदेश होने तक कर्फ्यू लगाने का आदेश प्रसारित किये है। आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा। आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 व अन्य प्रासांगिक धाराओं तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्रवाही की जा सकेगी।