Home मनोरंजन मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ का निधन

मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ का निधन

26
0

मुंबई । आशिकी का यादगार संगीत देने वाली मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ का गुरुवार शाम निधन हो गया। दो दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। श्रवण को डायबिटीज था, जिससे चलते कोरोना से उनके फेफड़े पूरी तरह संक्रमित हो चुके थे। श्रवण का इलाज रहेजा हॉस्पिटल में चल रहा था। रहेजा हॉस्पिटल से डॉ. कीर्ति भूषण ने यह खबर कन्फर्म की। डॉ. भूषण ने कहा- श्रवण का निधन रात 9:30 बजे हुआ। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वे इस मुसीबत से उबर नहीं सके। श्रवण की मौत की वजह कोविड संक्रमण के कारण हुआ कार्डियोमायोपैथी था, जिसके कारण उन्हें पल्मोनरी एडिमा और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया था। समीर अंजान ने बताया- मेरा दोस्त चला गया। मेरे बोल को संगीत देने वाला, उनको लोगों के दिलों तक पहुंचाने वाला संगीतकार चला गया। इतनी जल्दी क्या थी भाई। ईश्वर आपको श्री-चरणों में स्थान दें। भाभी जी और बच्चों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here