Home खेल तीरंदाजी विश्व कप : भारत के अतानु और दीपिका सेमीफाइनल...

तीरंदाजी विश्व कप : भारत के अतानु और दीपिका सेमीफाइनल में पहुंचे

21
0

ग्वाटेमाला सिटी । भारत के अतानु दास और दीपिका कुमारी तीरंदाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं।  अतानु और दीपिका ने यहां पहले चरण के रिकर्व वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अतानु और दीपिका लगभग दो साल बाद विश्व कप में वापसी कर रहे हैं। इन दोनों ने रिकर्व मिश्रित स्पर्धा के भी कांस्य पदक प्लेऑफ में जगह बना ली है और इस तरह से भारत को पांच पदकों की उम्मीद हो गयी है। दीपिका ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुएजर्मनी की तीरंदाज मिशेली क्रोपेन को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में कई तरह के विचार चल रहे थे और मैं एकाग्र बने रहने पर ध्यान दे रही थी। मैं जानती हूं कि मैं बेहतर कर सकती हूं। मेरा पहला मैच अच्छा नहीं था और मुझे ऐसा लग रहा था कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया।’’

दीपिका ने कहा, ‘‘मैं अब भी नर्वस महसूस कर रही हूं लेकिन मुझे अच्छा भी लग रहा है। मुझे खुशी है कि मैं आखिर प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हूं। हमने डेढ़ साल तक इसका इंतजार किया और अब हम यहां हैं।’’ दीपिका का अगला मुकाबला मैक्सिको की अलेजांद्रा वेलेंसिया से होगा। वहीं अतानु को क्वार्टर फाइनल में कनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी एरिक पीटर्स के आखिरी सेट में नाकाम रहने से 6-4 से जीत मिली है।  इस तरह से अतानु विश्व कप में पहली बार पदक की दौड़ में शामिल हो गये हैं। उनका अगला मुकाबला अब अलवार्डो से होगा।

वहीं मिश्रित स्पर्धा में दूसरी वरीयता प्राप्त अतानु और दीपिका ने स्पेनिश जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया हालांकि मैक्सिको की जोड़ी के खिलाफ अंतिम चार में स्कोर 4-4 से बराबर रहने के बाद शूटऑफ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कांस्य पदक के मैच में उनका सामना अमेरिका के ब्राडी इलिसन और कैसी कॉफहोल्ड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। वहीं भारत की ही अंकिता भक्त रिकर्व क्वार्टर फाइनल में हार गयी हैं हालांकि पुरुष और महिला टीमें अंतिम आठ में पहुंच गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here