नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन हो या अन्य कोई भी परेशानी दिल्ली पुलिस हर तरीके से मोर्चा संभाले हुए है। ऐसे में कोविड-19 की इस दूसरी लहर के बीच अब तक 1500 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल है। अब तक कुछ पुलिसकर्मियों की जान भी जा चुकी है। गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव खुद पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने की के टिप्स भी दे चुके हैं। इसके अलावा एहतियात के तौर पर श्रीवास्तव ने 58 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात न किए जाने का आदेश भी जारी कर दिया है। ये कदम इसलिए उठाया गया है कि उन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सका।