रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार-बार कह रहे हैं कि रेमडेसिविर इंजेक्शन केवल अस्पतालों को सप्लाई किया जा रहा है। बावजूद इसके निजी अस्पतालों की पर्ची लेकर मरीजों के परिजन दवा की दुकानों पर भटक रहे हैं। शिकायत है कि निजी अस्पताल ऐसे मरीजों को ओपीडी में रेमडेसिविर की इंजेक्शन लगा रहे हैं जो अस्पताल में भर्ती भी नहीं हैं। रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीने ऐसे अस्पताल संचालकों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोरोना का इलाज कर रहे निजी अस्पताल संचालकों को भेजे पत्र में डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा है कि निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 उपचार में इजेक्शन रेमडेसिविर की अनावश्यक मांग एवं उपयोग की बात संज्ञान में आई है। यह भी पता चला है कि कोविड-19 मरीजों को ओपीडी में बुलाकर रेमडेसिविर लगाया रहा है। कई मरीजों के रिश्तेदारों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए पर्ची लिखकर भेजा जा रहा है। वे लंबी कतारों में खड़े रहते हैं।