बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को अगवा हुए डीआरजी के एसआई मुरली ताती का 36 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद कुछ पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में अभी नक्सलियों की ओर से भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि जवान सुरक्षित है। वहीं दूसरी ओर गोंडवाना समाज ने जवान को छुड़ाने की पहल की है। गोंडवाना समाज समन्वय समिति की ओर से कहा गया है कि जवान मुरली ताती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उनके भविष्य को देखते हुए नक्सलियों से जवान की रिहाई की अपील समाज करेगा। इसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल बात करने के लिए नक्सलियों के आधार क्षेत्र में जाएगा। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन लोग होंगे और कब मुलाकात की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, नक्सली गुरुवार शाम तक अपहृत जवान मुरली ताती को लेकर फैसला लेने वाले थे, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। संभावना जताई जा रही है कि जवान को सुरक्षित छोड़ा जा सकता है। वहीं स्ढ्ढ मुरली ताती की पत्नी मैनु ताती ने मीडिया के माध्यम से पति की सकुशल की रिहाई के लिए माओवादियों से गुहार लगाई है। मैनु ताती पालनार गांव पहुंच गई है।