बिलासपुर । कर्मठ और सक्रिय पार्षद की छवि वाले अरपापार के पार्षद राजेश शुक्ला की पहल से एक महिला के पति का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। अरपापार सरकंडा क्षेत्र में साइंस कॉलेज रोड स्थित अंजली विहार कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती सुनीता ठाकुर के पति कि 21 अप्रैल को कुछ दिनों की बीमारी के बाद मौत हो गई। श्रीमती सुनीता ठाकुर के पति सुंदरलाल ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर (उम्र 51) कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और घर पर ही उनका इलाज हो रहा था। कल 21 अप्रैल को उनके निधन के बाद उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता ठाकुर के सामने अपने पति के अंतिम संस्कार की समस्या खड़ी हुई। दरअसल उनके कोई भी नाते रिश्तेदार आस पास पड़ोस में नहीं है। उस पर आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे माहौल में श्रीमती सुनीता ठाकुर के सामने, अरपापार पार्षद राजेश शुक्ला तारणहार की तरह पहुंचे। इसके बाद सारा माजरा समझ कर उन्होंने अपनी जेब से राशि खर्च कर सारी व्यवस्थाएं की और मृतक सुंदरलाल ठाकुर का ससम्मान अंतिम संस्कार कराया। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब नगर निगम के पार्षद व एमआईसी मेंबर राजेश शुक्ला अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए आगे आए हों। वे लगातार कई वर्षों से इसी तरह जनसेवा के कार्य में अहर्निश लगे हुए हैं। शायद यही वजह है कि बीते कई दशकों से अरपापार क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लोग राकेश शुक्ला को लगातार अपना पार्षद बनाते आए हैं।