Home देश हीरो ने भारत में 6 प्लांट 1 मई तक बंद किए

हीरो ने भारत में 6 प्लांट 1 मई तक बंद किए

23
0

नई दिल्ली । देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का असर अब ऑटो कंप‎नियों पर दिखाई देने लगा है। भारत में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच देश की प्रमुख दो प‎हिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी प्लांट और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद कर दी हैं। कंपनी ने कहा कि वो 22 अप्रैल से 1 मई तक इन यूनिट्स को बंद रखेगी। हीरो ने बताया कि इस समय का इस्तेमाल अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में जरूरी मेंटेनेंस वर्क करने में करेगी। इस टेम्पररी शटडाउन के दौरान कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) भी बंद रहेगा। हीरो मोटोकॉर्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम और घारूहेरा में हैं। आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराना और गुजरात के हलोल में हैं। इन फैक्ट्रियों में 80,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस शटडाउन से डिमांड को पूरा करने की कंपनी की क्षमताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस शटडाउन की भरपाई आने वाले समय में की जाएगी। कंपनी ने बताया कि उसके सभी कॉर्पोरेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम हो रहा है और बहुत कम कर्मचारी रोटेशन बेसिस पर ऑफिस आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here