Home छत्तीसगढ़ भिलाई में अरुणाचल प्रदेश की शराब जब्त

भिलाई में अरुणाचल प्रदेश की शराब जब्त

24
0

भिलाई  । छत्तीसगढ़ के भिलाई में छावनी पुलिस ने नेहरू चौक स्थित मकान में दबिश देकर 10 पेटी अवैध शराब और एक दो पहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस के घर में आने की भनक लगते ही शराब तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की 1 लाख कीमत की अवैध शराब और स्कूटी को जब्त किया है। दुर्ग जिले में अवैध शराब दूसरे राज्यों से लाकर यहां खपाई जा रही है। सोमवार को छावनी पुलिस को सूचना मिली कि अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब का जखीरा नेहरु कैंप-1 क्षेत्र में है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन अवैध शराब की तस्करी करने वाला पुलिस आने की सूचना के बाद फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 10 पेटी गोवा और विस्की के कुल 900 बल्क लीटर कीमती एक लाख रुपए की बरामद की। एक स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है। जिस मकान में पुलिस ने दबिश दी थी, उसका मालिक भी फरार हो गया। छावनी ष्टस्क्क विश्वास चंद्राकर ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि कैम्प 1 इलाके में सुभाष मेहरा के घर पर बड़ी मात्रा में शराब रखी है। पकड़ी गई शराब जब्त की गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जामुल थाने में दो दिन पहले पुलिस ने गोवा शराब की करीब 40 पेटी शराब जब्त की है। बड़ी बात यह है कि पुलिस उन तक पहुंच नहीं पा रही है, जो इस अवैध शराब की तस्करी में बड़े खिलाड़ी हैं। हर बार पुलिस को फिल्मी अंदाज में मुख्य शराब का तस्कर चकमा देकर फरार हो जाता है और सोमवार को छावनी पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उसमें भी यही हुआ है। भिलाई-दुर्ग में अवैध शराब दूसरे राज्यों से लगाकर खपाई जा रही है। आखिर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध शराब के तस्कर बार्डर कैसे पार कर रहे हैं। जबकि राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here