Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों के दरवाजे पर पोस्टर नहीं लगेंगे

छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों के दरवाजे पर पोस्टर नहीं लगेंगे

34
0

रायपुर  । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 11 जिलों के कलेक्टरों से बात कर हालात की समीक्षा की। इस दौरान कोरोना प्रबंधन के लिए स्थानीय प्रशासन को नए निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह पेंट से सूचना लिखी जाए। घर में प्रदर्शित की जाने वाली सूचना का संदेश सकारात्मक हो एवं प्रेरणादायी नारों से युक्त होने चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग संदेश का प्रारूप डिजाइन कर उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को जल्द से जल्द उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग विशेषज्ञों के माध्यम से आवश्यक दवाईयों का किट तैयार करें। मितानिनों के माध्यम से इस किट के वितरण करने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टरों ने अपने स्तर पर बेहतर व्यवस्था की है। इसमें सतत निगरानी रखी जाए और कोरोना पर शीघ्रता से नियंत्रण के लिए जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का हर संभव प्रयास हो। उन्होंने कहा कि कलेक्टर यह भी ध्यान रखें कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता को कोई परेशानी न हो। अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वालों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। वर्चुअल बैठक में महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर कलेक्टरों के साथ हालात की समीक्षा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here