भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से निरंतर जारी है। अधिक से अधिक नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने के दृष्टिगत् माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप भोपाल शहर के 19 जोनों के अंतर्गत 85 वार्डों में पृथक-पृथक स्थानों पर विशेष टीकाकरण प्रारंभ किया गया है और 16 एवं 17 अप्रैल 2021 को भी वार्ड स्तर पर चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है। कोविड टीकाकरण हेतु पूर्व से सामान्य रूप से संचालित फीवर क्लीनिक, संजीवनी क्लीनिक, शासकीय अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्र/निजी अस्पताल व अन्य टीकाकरण केन्द्रों के अतिरिक्त नगर निगम, भोपाल द्वारा 85 वार्डों के चयनित स्थानों पर व्यापक स्तर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई। गुरूवार, 15 अपैल 2021 को नगर निगम, भोपाल के 19 जोनों के अंतर्गत 85 वार्डों में चयनित स्थलों पर टीकाकरण केन्द्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2317 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराया।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने 16 एवं 17 अप्रैल 2021 को भी अतिरिक्त रूप से स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण हेतु पर्याप्त रूप से व्यवस्था कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने और उन्हें टीकाकरण केन्द्र में सुगमता से लाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए है। श्री चौधरी ने किसी भी नागरिक को टीकाकरण के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान कर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिए।
16 अप्रैल एवं 17 अप्रैल 2021 को निगम के 19 जोन के अंतर्गत 85 वार्डों में अतिरिक्त रूप से टीकाकरण हेतु चयनित स्थानों की सूची –
जोन वार्ड वेक्सीनेशन शिवर (16-अप्रैल-2021) वेक्सीनेशन शिवर (17-अप्रैल-2021)
जोन – 1 1 रिलायवल हाईटेक गांधीनगर सिग्नेचर पार्क गांधीनगर
2 सीटीओ बैरागढ केम्प नं. 12 (कैलाश नगर)
3 कुमार मोहल्ला (बैरागढ) कोलूखेड़ी
4 गिडवानी पार्क इंदरानगर, बैरागढ
5 लक्ष्मीनगर बूढाखेना (बैरागढ)
जोन – 2 6 जैन मंदिर जैन नगर कैलाश मिश्राजी के घर के पास
7 बरैलागॉव दु्र्गानगर
8 खानूगॉव शहीद नगर
10 वाजपेयी नगर मदरइंडिया
21 पुराना कवाड़खाना चौकी इमामबाड़ा
जोन – 3 9 वार्ड कार्यालयय पुतलीघर शाहजहानाबाद संजीवनी चौकी
11 वार्ड कार्यालय पुराना वर्कशॉप शहजहानाबाद आंगनवाड़ी कवीटपुरा
नरियलखेड़ा वार्ड ऑफिस नरियलखेड़ा वार्ड ऑफिस
13 वार्ड कार्यालय ग्रीन पार्क वार्ड कार्यालय 13 ग्रीन पार्क
14 वार्ड कार्यालय कांग्रेस नगर वार्ड कार्यालय 14 कांग्रेस नगर
जोन – 4 15 रंभानगर टीलाजमालपुर संचार भवन के पास
16 आरिफ नगर फूटा मकबरा
17 – –
18 रेल्वे कॉलोनी ईरानी डेरा
20 विक्टोरिया स्कूल बुधबारा कोतवाली
जोन – 5 19 वार्ड कार्यालय बालविहार भोपाल तालकू
22 गोल्डन शादी हॉल गिन्नौरी भोपाल
23 सिटी सेन्टर बुधबारा सुल्तानिया रोड
24 वार्ड कार्यालय प्रोफेसर कॉलोनी
जोन – 6 25 वाणगंगा वार्ड ऑफिस
26 विशनखेड़ी बरखेडी खुर्द
27 वार्ड ऑफिस वार्ड ऑफिस
28 वार्ड ऑफिस राहुल नगर
29 वार्ड ऑफिस वार्ड ऑफिस
जोन – 7 30 सोमा बिहार छत्रपति शिवाजी दीपक कॉलोनी
31 अर्जुन नगर वार्ड ऑफिस सेकण्ड स्टॉप
32 प्लेटिनम पार्क वार्ड ऑफिस सरस्वती नगर
46 वाचनालय 05 नं.. स्टाप वार्ड ऑफिस माचना कॉलोनी
51 जी-02 गुलमोहर वार्ड ऑफिस C- सेक्टर शाहपुरा
जोन – 8 33 संजीवनी क्लिनिक भीमनगर संत कबीर स्कूल खेल छात्रावास
34 श्रीराम अपार्टमेंट मालवीया नगर दुर्गामंदिर जहॉगीराबाद
35 सॉफ्ट धर्मशाला अहीर मोहल्ला वाचनालय वार्ड कार्यालय 35 के पास
42 बापू कालोनी वार्ड कार्यालय 42
47 पंचशीलनगर श्यामनगर
जोन – 9 43 अरेरा हिल्स वार्ड कार्यालय 43
45 वार्ड कार्यालय E-02 & E-03 के मध्य आर्य समाज मंदिर
10 नं. मार्केट
48 शाहपुरा छावनी शिवकुंज भवन
49 वार्ड कार्यालय 48 अवंतिका इंक्लेव
50 विनायक परिसर शील पब्लिक स्कूल के पास गुलमोहर
सागर पैराडाइज गुलमोहर
जोन – 10 36 चौकसे शादी हॉल चौकसे शादी हॉल
37 वार्ड ऑफिस 37 वार्ड ऑफिस 37
38 आभा स्कूल राजीव नगर सेमरा आभा स्कूल राजीव नगर सेमरा
71 आजाद स्कूल सुभाष कॉलोनी आजाद स्कूल सुभाष कॉलोनी
जोन – 11 39 चाणक्यापुर सामूदायकि भवन स्वास्थ्य कार्यालय ऐशवाग
40 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी एचओ के पास . वार्ड कार्यालय 40
41 सोनिया गांधी कॉलोनी वाग फरहर ऑफजा
70 शहनशा गार्डन पंजावी वाग
जोन – 12 44 जोन कार्यालय जोन 12 ओल्ड सुभाषनगर वार्ड कार्यालय 44 ओल्ड सुभाषनगर
58 वार्ड कार्यालय 58 चेतक ब्रिज भारती निकेतन मंदिर
59 वार्ड 59 वार्ड कार्यालय पुराना नगर गोविन्दपुरा ‘ए’सेक्टर
69 नर्मदा पार्क मंडी चौराहा वार्ड
-69 अशोक बिहार कॉलोनी वार्ड कार्यालय
जोन – 13 52 श्रीराम कॉलोनी सुरेन्द्र पैलेस
53 चम्तकारी मंदिर जाटखेड़ी भेल संगम
54 साकेत नगर कुंजन नगर फेज 02
55 रामेश्वरम् कॉलोनी लहारपुर
जोन – 14 56 बरखेड़ा पठानी मैन चौराहा शांतीनगर सब्जी फार्म
57 पिपलिया पैदेखॉ वार्ड ऑफिस वार्ड -57
60 जबाहर नगर समन्वय नगर
61 राजौरा फार्म हाऊस अवधपुरी तिराहा
जोन – 15 62 वार्ड ऑफिस नं0
62 आनंदनगर पटेल नगर सोसाइटी ऑफिस
63 100 क्वाटर पिपलानी गांधी मार्केट पिपलानी
64 अभिनव होम्स शॉपिंग काम्पलेक्स बृंदावन नगर कॉलोनी
66 वार्ड ऑफिस दुर्गेस बिहार भरत नगर योगा केन्द्र
67 सुंदर नगर रोज्ड वार्ड ऑफिस रजत नगर
जोन – 16 65 चाणक्यपुरी कॉलोनी आर्दश नगर
68 तुलसी कान्बेंट स्कूल बी -सेक्टर राजीव नगर जी – सेक्टर अयोध्या नगर
72 अटल नेहरुनगर आंगनबाड़ी एनएस कॉन्बेंट स्कूल भानपुर ब्रिज के पास
73 गॉधीनगर अदिति पैलेश लक्ष्मीनगर
74 वार्ड कार्यालय करारिया फार्म
जोन – 17 75 मेपल ट्री बृज कॉलोनी
76 प्रीमियम अर्जेट छोला मंदिर
77 हम्माल कॉलोनी जैन कॉलोनी
78 विश्वकर्मा नगर पंचवटी
79 शांतीनगर लामाखेड़ा
जोन – 18 80 सर्वधर्म ए सेक्टर कोलार सागर इंक्लैव
82 सागर प्रीमियम टावर दानिश कुंज
83 राजहर्ष कॉलोनी विनीत कुंज
जोन – 19 81 गरीब नगर बैरागढ चीचली
84 प्रियंकानगर सुमित्रा परिसर
85 ग्लोबल पार्क सिटी कटारा