भोपाल । संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को कोरोना टीकाकरण के दायरे में लाएं। इसके लिए अभिनव प्रयास करते हुए वृहद टीकाकरण उत्सव 23, 24 एवं 25 अप्रैल को स्कूली केंद्रों पर भी आयोजित किया जाए। जहां बच्चों के अभिभावक, पड़ोसी और वयोवृद्ध परिवार के सभी सदस्य इस टीकाकरण महोत्सव में शामिल होकर टीकाकरण को सफल बनाएं। यह निर्देश श्री कियावत ने आज गुरुवार को संभागायुक्त कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में दिए।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी संयुक्त संचालक श्रीमती नकी जहां कुरेशी, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री कियावत ने कहा कि शिक्षक द्वारा ली जा रही ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि स्कूल शिक्षा में अध्ययनरत प्रत्येक बच्चों के अभिभावकों ने टीकाकरण करवाया है, यदि नहीं तो उन्हें इसके लिए *बाल हठ* से प्रेरित करें और टीकाकरण उत्सव में शामिल कराएं, जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाकर कोरोना से लड़ने और उसके बचाव में कारगर साबित हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक वर्ग आदर्श उदाहरण बने। ऐसे वातावरण का निर्माण करें जिससे बच्चे अपने अभिभावकों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सकें।
श्री कियावत ने महिला बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य को निर्देशित किया कि इस कार्य के लिए शिक्षकों, आशा-आगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं का समूह तैयार करें और टीकाकरण कार्य को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए अनुविभाग अधिकारी एसडीएम से समन्वय कर टीकाकरण केंद्रों पर प्रभावी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।