छाल-जोहार छत्तीसगढ़।
स्व.अजित जोगी के निधन के बाद पार्टी को उनकी कमी तो महसूस हो रही है। मगर जोगी की विचारधारा और छत्तीसगढ़ के प्रति उनकी सोच को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने। शिक्षित और संघर्षशील युवाओं की टीम बनाने के लिए और छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के लिए पढेलिखे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम का गठन किया है। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से 250 लोगों की कार्यकारिणी बनाई है जो छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति को एक नई दिशा देंगे। वहीं रायगढ़ जिले से फि र से नवल राठिया को पार्टी का ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया है। आपको बता दें कि नवल राठिया पहले भी जिला अध्यक्ष का पद संभाला चुके हैं। और अपने कार्यकाल में कई आंदोलन और सरकार की जन विरोधी निति के खिलाफ आवाज उठाया है। इससे पहले अभी अभी नवल राठिया को रायगढ़ का युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष बनाया गया था। नवल राठिया के पार्टी के प्रति लगन को देखते हुए फि र से उन पर भरोसा जता के उन्हें पुन: जिलाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ में पूरे 250 लोगों की टीम में रायगढ़ से नवल राठिया, निरंजन महंत, आशीष शर्मा, विनय पांडेय का नाम आया है। जो जोगी की टॉप लिस्ट में शुरू से हैं। और जोगी परिवार के खासमखास माने जाते हैं। रायगढ़ से आशीष शर्मा को शहर अध्यक्ष, नवल राठिया को ग्रामीण जिलाध्यक्ष, निरंजन महंत को खरसिया विधानसभा प्रभारी, और विनय पांडेय को धरामजैगढ़ प्रभारी बनाया गया। जिससे सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। वही युवा अध्यक्ष पिंटू सिंग जो युवा जिलाध्यक्ष हैं उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।