Home खेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, पेसर एनरिच नॉर्ट्जे हुए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, पेसर एनरिच नॉर्ट्जे हुए कोरोना पॉजिटिव

15
0

नई दिल्ली  । जानलेवा होते जा रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में आईपीएल के 14वें सीजन का शुभारंभ हो चुका है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब मुकाबले शुरू होने के बाद खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स के पेसर एनरिच नॉर्ट्जे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत से अपने सीजन का आगाज करने वाली दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में नॉर्ट्जे वैसे शामिल भी नहीं थे। यह दक्षिण अफ्रीकाई पेसर पिछले मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे हैं और सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में थे। इसी वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे। अब कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 27 वर्षीय खिलाड़ी को आइसोलेशन में रहना होगा। आईपीएल 2021 में एनरिच चौथे क्रिकेटर हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले नितीश राणा, अक्षर पटेल, देवदत्त पडीक्कल और डेनियल सैम्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देवदत्त और सैम्स तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तो अक्षर पटेल और नॉर्ट्जे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त रहने के बाद एनरिच नॉर्ट्जे और कागिसो रबाडा पांच अप्रैल को भारत के लिए उड़ान भरते हैं। दोनों खिलाड़ी 6 तारीख को मुंबई में टीम के साथ जुड़े। सूत्रों के मुताबिक 12 अप्रैल को आई रिपोर्ट में नॉर्ट्जे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि रबाडा की रिपोर्ट निगेटिव है। उम्मीद जताई जा रही थी कि कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई में होने वाले मुकाबले में एनरिच टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन अब यह इंतजार लंबा होगा। याद हो कि यूएई में खेले गए पिछले सीजन में अपनी टीम को पहले फाइनल में पहुंचाने में इस पेसर की अहम भूमिका थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here