नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2021 में अभी तक कुल छह मैच खेले जा चुके हैं। इन छह मैचों के बाद ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा बने हुए हैं। टॉप-5 में सनराइजर्स हैदराबाद के मनीष पांडे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई है। मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 अप्रैल को खेले गए मैच में 59 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। वहीं मनीष पांडे ने 38 रनों का योगदान दिया। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। गेंदबाजों की अगर बात करें, तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले हर्षल पटेल ने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के दो विकेट झटके। सात विकेट के साथ वह पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। आंद्रे रसेल इस लिस्ट में छह विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान की टॉप-5 में एंट्री हुई है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ दो विकेट झटके और पहले मैच में भी उन्होंने दो विकेट लिए थे। इस तरह से चार विकेट के साथ वह इस दौड़ में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।