Home मध्य प्रदेश स्वास्थ व्यवस्थाओं को सुधारने युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

स्वास्थ व्यवस्थाओं को सुधारने युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

28
0

सीहोर । कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराने पहुच रहे मरीजो को पांच पांच दिन तक रिपोर्ट आने के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है, इतने में तो मरीजो को अपने आप को संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। कोविड सेंटर में ऑक्सीजन की पूर्ति नही हो पा रही है। जिले  भर के अन्य कोविड सेंटर में ऑक्सीजन की कमी है। जिला अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर में कोविड मरीजो को 3000 हजार रुपये तक स्कैन कराने देने पड़ रहे है। इन समस्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती, कांग्रेस नेता मृदुल तोमर , युवा नेता वृजेश पटेल के नेतृत्व में एक मांग पत्र सीएमएचओ के नाम पर सिविल सर्जन को सौपा गया जिसकी प्रतिलिपि जिला कलेक्टर को भेजी गई है। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि इन अव्यस्थाओ की जानकारी शासन के ओर से नियुक्त  जिले के स्वास्थ प्रभारी  चिकित्सा स्वास्थ मंत्री श्री विश्वास सारंग को दी गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कोविड-19 में इलाज को लेकर हो रही अनिमितताओं को दूर कर जनहित में व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु मांग की गई है। ज्ञापन में कहा  गया है कि  जिले में तीव्र गति से फेल रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर प्रशासन अभी भी जागरूक नहीं है एवं जिला चिकित्सालय सीहोर में 3 वेंटीलेटर मशीनें हैं जो की एक वर्ष से यहाँ स्थापित है परन्तु वेंटीलेटर मशीनों का लाभ मरीजो को नही मिल पा रहा है इस कारण गंभीर मरीजों को भोपाल स्थानांतरित किया जा रहा है। इन वेंटीलेटर मशीनों को अविलंब चालू कराये जाने की मांग युवा कांग्रेस ने की है। जिले में कोविड पलंग की संख्या को बढ़ाया जाए वही जिला अस्पताल में बनाया महीनों पूर्व बन कर तैयार हुआ आईसीयू वार्ड मरीजो के लिए पूर्ण रूप से प्रारंभ किया जाए।  आरटीपीसीआर  की रिपोर्ट पांच दिन में आ रही है जबकि एंटीजन की रिपोर्ट तुरंत मिल जाती है जबकि भोपाल में एंटीजन टेस्ट हो रहे है तो सीहोर में भी एंटीजन टेस्ट किट की व्यवस्था की जाए ताकि मरीजो को तुरंत कोविड रिपोर्ट प्राप्त हो सके।  अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं कोरोना काल को लेकर जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन की जांच के पैसे की व्यवस्था आपदा प्रबंधन से की जाए एवं ऑक्सीजन की सप्लाई विशेष रूप से व्यवस्थित की जाए। “रेमड़ेशिविर” इंजेक्शन एवं अन्य दवाइयां की शासन स्तर पर उचित मूल्य पर सरकारी मानक अनुसार कोविड सेंटर में व्यवस्था की जाए। अन्यथा युवक कांग्रेस जनहित में आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। मांग करने वालो में तुलसी राठौर, मुस्तुफा अंजुम, पीयूष मालवीय, मनीष कटारिया, प्रणय शर्मा,  देवेंद्र ठाकुर, सर्वेश व्यास, सोनू विश्वकर्मा, सुमित नर्रे, राहुल गोस्वामी, कमलेश यादव, यश यादव, हरिओम सिसोदिया, मयंक पटेल, तनीष त्यागी, विक्की विश्वकर्मा, लकी सक्सेना, अनुभव सेन, विवेक परिहार, हरीश राय, सिद्धांत राय, सूर्यांश जादौन, प्रिंस यादव, नायब खान, औसाफ़ खान, अली, यमन यादव, सैफ खान आदि कार्यकर्ताओ ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here