रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 107 लोगों की मौत हुई है। हफ्तेभर से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन एक साथ 100 से ज्यादा मौतें नहीं हुई थीं। हर रोज औसतन 95 कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। सिर्फ 7 दिनों में 668 लोगों की जान गई है। हालात बिगडऩे की वजह से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जिले में सब कुछ बंद रहेगा। 28 जिले वाले छत्तीसगढ़ में अब तक 17 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है।
अंबेडकर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल
कोरोना के बीच प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में मंगलवार सुबह से जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी है। जूनियर डॉक्टर्स सिर्फ कोविड वार्ड में सेवाएं दे रहे हैं। अपनी मांगों को पूरा करने के लिए इन्होंने 18 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। इनका कहना है कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सभी इमरजेंसी सर्विस और कोविड वार्ड की ड्यूटी करना भी बंद कर देंगे।