Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में नाराज डॉक्टर ने भेजा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में नाराज डॉक्टर ने भेजा इस्तीफा

47
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने शहर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह के परिजनों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया। इससे नाराज सीएमओ ने अस्पताल में ही डॉक्टर से दुव्र्यवहार किया। यही नहीं अनुविभागीय अधिकारी और कलेक्टर से भी उनकी शिकायत कर दी। इस दुव्र्यवहार से आहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अविनाश सिंह ने प्रभारी के पद से इस्तीफा भेज दिया है। बताया जा रहा है, रतनपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिलासपुर में रहती हैं। पति की तबीयत खराब होने पर उनकी कोरोना जांच के लिये वे उन्हें बिलासपुर से रतनपुर ले आईं। यहां जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद मधुलिका सिंह परिवार के चार अन्य व्यक्तियों को भी कार से लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं। जांच कक्ष में बहुत भीड़ थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अविनाश सिंह ने सीएमओ के परिजनों को इंतजार करने को कह दिया। उसके बाद सीएमओ और उनके सहयोगी भड़क उठे। बिलासपुर सीएमएचओ को भेजे गये पत्र में डॉ. अविनाश सिंह ने लिखा, सीएमओ मधुलिका सिंह और उनके सहयोगी मुकेश जोशी ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here