भिलाई । दुर्ग जिले में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया हैं। जिला प्रशासन की चैंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों और अन्य वर्ग के लोगो से बैठक करके फैसला लिया हैं। जिसके बाद कलेक्टर डा0 सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिले में पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग जिले में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक के लिए था। लॉकडाउन ख़त्म होने के ठीक एक दिन पहले ही नया आदेश जारी हो गया है। अब पूर्ण लॉकडाउन-2.0 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रहेगा। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि लॉकडाउन पहले की तरह ही सख्त होगा। कोरोना महामारी के कारण ये फैसला लिया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पहले की तरह पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस बीच कुछ भी नहीं खुलेगा। न सब्जी की दुकानें खुलेगी और न ही फलों की दुकानें। कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा हैं। लॉकडाउन का ही असर हैं कि धीरें-धीरें मरीजों की संख्या कम हो रही हैं। कोरोना से लड़ाई को जीतने के लिए लॉकडाउन को बढाया गया हैं। दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन जारी हैं। और अब फिर से कलेक्टर ने 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया हैं। लेकिन अगर 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक संक्रमण के आंकड़े देखे तो डरावने हैं। इस बीच 11 हजार 831 लोग संक्रमित हुए और 126 लोगो की मौत हुई हैं।