Home खेल दीपक हूडा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

दीपक हूडा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

87
0

नई दिल्ली ।  इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे दीपक हूडा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 गेंद पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दीपक हूडा की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ट्रेंड करने लगे। दीपक की इस पारी के बाद फैन्स ने जमकर क्रुणाल को लताड़ा है। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी बड़ौदा के लिए खेलते हैं और हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले दीपक बायो बबल से बाहर आ गए थे और उन्होंने क्रुणाल पांड्या पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। दीपक ने बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पर आरोप लगाते हुए बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि क्रुणाल ने टीम के खिलाड़ियों के सामने उनसे गाली-गलौच किया था। इसके बाद दीपक पूरे सीजन में बड़ौदा टीम के लिए नहीं खेल पाए। दीपक ने जैसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू किया, ट्विटर पर फैन्स ने क्रुणाल पांड्या को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। क्रुणाल आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।  मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी और मैच चार रनों से गंवा दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here