Home खेल आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सकी रॉयल्स

आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सकी रॉयल्स

34
0

मुंबई  । पंजाब किंग्स ने चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। बतौर कप्तान सैमसन ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा। ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बने। यहसैमसन की तीसरी सेंचुरी रही। उन्होंने शतक के मामले में एबी डिविलियर्स की बराबरी भी की। हालांकि, सैमसन का शतक बेकार गया। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में बॉलिंग की। पहले 3 गेंद पर सिर्फ 2 रन आए। इसके बाद चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना। अंतिम बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। सैमसन ने शॉट तो लगाया, पर वह बाउंड्री लाइन पर खड़े दीपक हूडा के हाथों में गई। सैमसन 63 गेंदों पर 119 रन बनाकर आउट हुए।

संजू सैमसन ने डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की

राजस्थान रॉयल्स के लिए बेन स्टोक्स और मनन वोहरा ओपनिंग के लिए उतरे। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद शमी ने राजस्थान रॉयल्स को शून्य पर पहला झटका दिया। स्टोक्स बिना खाता खोले आउट हुए। शमी ने अपनी ही बॉल पर उनका कैच लिया। इसके बाद 25 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अपनी ही बॉल पर मनन वोहरा का कैच लपका। वोहरा 8 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर ने सैमसन के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। उन्होंने 5वें ओवर में राइली मेरिडिथ की बॉल पर लगातार 4 चौके लगाए। हालांकि, वे इस मोमेंटम को जारी नहीं रख सके और 13 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जे रिचर्ड्सन ने क्लीन बोल्ड किया। बटलर और सैमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 26 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप हुई। 70 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद शिवम दुबे ने सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 33 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप की। दुबे 15 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप ने दीपक हूडा के हाथों कैच कराया। दुबे के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने आते ही चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। उन्होंने 11 बॉल पर 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। पराग ने सैमसन के साथ 5वें विकेट के लिए 23 बॉल पर 52 रन की पार्टनरशिप की। पराग के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया क्रीज पर आए। पिछले सीजन में तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ ही एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे। ऐसी उम्मीद थी कि वे इस मैच में भी स्कोर करेंगे। पर वे कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी 3 ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी। सैमसन और क्रिस मॉरिस क्रीज पर थे। पर राजस्थान की टीम 35 रन ही बना सकी। सैमसन आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 63 बॉल पर 119 रन की पारी खेली। पंजाब की ओर से अर्शदीप ने 3, शमी ने 2, रिचर्ड्सन और मेरिडिथ ने 1-1 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here